एचआरडी योजना वर्ष 2021-22 से वर्ष 2025-26 तक की अवधि के लिए जारी है। मंत्रालय के मानव संसाधन
विकास कार्यक्रम का उद्देश्य, देश में योग्य और प्रशिक्षित जनबल(मैनपावर) की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अक्षय ऊर्जा शिक्षा और प्रशिक्षण को संस्थागत बनाना है।
योजना के घटक:
- अक्षय ऊर्जा में अल्प-कालिक प्रशिक्षण और कौशल विकास
- अक्षय ऊर्जा में उच्चतर शिक्षा और अनुसंधान के लिए अध्येतावृत्ति(फेलोशिप)
- अक्षय ऊर्जा शिक्षा औऱ प्रशिक्षण सुविधों को बढ़ावा
- अक्षय ऊर्जा पीठ(चेयर)
- राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप कार्यक्रम
योजना के दिशानिर्देश –वर्तमान एचआरडी योजना का प्रशासनिक अनुमोदन(1022kb, PDF)