Close

    एसोसिएशन ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसीज ऑफ स्टेट्स (एरियास)

    नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) देश में ग्रिड-कनेक्टेड और ऑफ-ग्रिड अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय स्तर पर नोडल एजेंसी है। अक्षय ऊर्जा (आरई) के लिए मंत्रालय के कार्यक्रमों का कार्यान्वयन राज्य नोडल एजेंसीयों (एसएनए) के साथ गहन समन्वय से किया जाता है। समय के साथ, राज्‍य नोडल एजेंसियों (एसएनए) ने अक्षय ऊर्जा कार्यक्रमों की योजना और कार्यान्वयन में काफी ज्ञान और अनुभव विकसि‍त किया है। इसे देखते हुए, यह महत्वपूर्ण है कि एसएनए, आपस में बातचीत और एक दूसरे के अनुभवों से सीखें और प्रौद्योगिकियों एवं योजनाओं/कार्यक्रमों से संबंधित अपनी उत्तम कार्यप्रणालीयों तथा ज्ञान को साझा करें।

    एमएनआरई ने एसएनए के परामर्श से इस संबंध में एक पहल की, और सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत दिनांक 27 अगस्त, 2014 को राज्यों की अक्षय ऊर्जा एजेंसियों का संघ (“एरियाज” के रूप में संक्षिप्त) का गठन और पंजीकरण हुआ।

    नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के प्रभारी, माननीय केंद्रीय मंत्री, संघ के पदेन संरक्षक हैं और सचिव, एमएनआरई, संघ के पदेन अध्यक्ष हैं। सभी एसएनए एसोसिएशन के सदस्य हैं।

    एरियाज का कामकाज एक कार्यकारी समिति (ईसी) द्वारा किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता एरियाज के अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। सदस्यों द्वारा उपाध्यक्ष का चयन किया जाएगा और संयुक्त सचिव, एमएनआरई कार्यकारी समिति (ईसी) के पदेन सदस्य होंगे। इसके अलावा, कार्यकारी निदेशक, प्रत्येक जोन (उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और पूर्वोत्तर, तथा संघ राज्य क्षेत्र) से दो एसएनए भी कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे।

    एरियाज के तहत निम्नलिखित तीन स्थायी समितियां गठित की गई हैं:

    1. प्रौद्योगिकी और संसाधन मूल्यांकन संबंधी स्थायी समिति
    2. नीति और वित्त संबंधी स्थायी समिति
    3. आईटी एवं आईएमएस संबंधी स्थायी समिति

    एरियाज को दिनांक 25 जुलाई, 2016 को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 12ए के साथ पठित धारा 12एए (1) (बी) के तहत सामान्य सार्वजनिक उपयोगिता न्यास/सोसायटी के रूप में पंजीकरण स्‍वीकृत किया गया है ताकि इसे कराधान से छूट मिल सके। दानदाताओं को निर्दिष्ट कर लाभ की अनुमति देने के लिए इसे दिनांक 25 जुलाई, 2016 को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80जी के तहत भी अनुमोदन प्राप्त हुआ है। यह छूट/लाभ वार्षिक वर्ष 2016-17 से लागू हैं।

    संबंधित अधिकारी
    श्री जे.के. जेठानी
    कार्यकारी निदेशक (प्रभारी)
    राज्यों की अक्षय ऊर्जा एजेंसियों का संघ
    नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
    अटल अक्षय ऊर्जा भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स,
    लोधी रोड, नई दिल्ली – 110 003, भारत
    दूरभाष: 011- 20849116
    वेबसाइट: https://areas.org.in/
    ईमेल : areas-delhi[at]gov[dot]in