Close

    रिन्‍युएबल एनर्जी चेयर

    राष्‍ट्रीय स्‍तर पर ख्‍याति एवं प्रसिद्ध‍ि प्राप्‍त संस्‍थाओं में अक्षय ऊर्जा शिक्षा / टेक्‍नोलॉजी वि‍कास के लिए तकनीकी फोकल पॉइंट बनाने के उद्देश्‍य से रिन्‍युएबल एनर्जी चेयर की शुरुआत की गई है। चेयर को अधिक समय तक बनाए रखने में सुव‍िधा प्रदान करने के लिए 1.5 करोड़ रु. का कुल अनुदान दिया जाएगा अर्थात (i) चेयर की स्‍थापना के लिए एकबारगी सहायता – आरंभिक राशि (सीड मनी) के रूप में 1.00 करोड़ रु. (ii) रिन्‍युएबल एनर्जी चेयर के प्रदर्शन / उपलब्‍ध‍ि पर आधारि‍त सहायता – 5 वर्षों में 50 लाख (संस्‍थान द्वारा रिन्‍युएबल एनर्जी चेयर के लिए चुने गए उम्‍मीदवार के ब्‍यौरे एमएनआरई को प्रस्‍तुत करने के बाद 10 लाख रुपए और व्‍यय विवरण (एसओई) सहित वार्षिक अक्षय ऊर्जा प्रोत्‍साहक गतिविधि रिपोर्ट की प्राप्‍त‍ि पर अगले 4 वर्षों में प्रत्‍येक वर्ष 10 लाख रुपए)। चेयर, अक्षय ऊर्जा शिक्षा के लिए फोकल पॉइंट के रूप में कार्य करने के अंत‍िरिक्‍त, टेक्‍नोलॉजी विकास, पाठ्यक्रम तैयार करने, अक्षय ऊर्जा की
    नीत‍िगत व्‍यवस्‍था संबंधी पहलुओं आद‍ि जैसे पहलुओं की देखरेख करेगा।

    रिन्‍युएबल एनर्जी चेयर के लिए दिशानिर्देश(108 केबी, पीडीएफ)