Close

    मोसोनी सोशि‍यो इकनॉमिक फाउंडेशन, मेघालय

    मोसोनी सोशि‍यो इकनॉमिक फाउंडेशन, मेघालय मोसोनी सोशियो इकनॉमिक फाउंडेशन, पूर्वोत्तर भारत में वंचित और उपेक्षित समुदायों के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध युवा एवं उत्साही महिलाओं के समूह द्वारा चलाया जाने वाला एक गैर-लाभकारी फाउंडेशन है। यह संगठन पिलांगकाटा, री भोई, मेघालय में सेक्‍शन 8 कंपनी के रूप में पंजीकृत है। मोसोनी सेफ के पास समाज में परिवर्तनकर्ता के रूप में प्रयासरत 5 समर्पित संस्थापक, कार्यशील टीम है, जो कार्य व्‍यवहार्य में सुदृढ़ और महत्वाकांक्षी हैं।

    मोसोनी सोशि‍यो इकनॉमिक फाउंडेशन, मेघालय

    इस पहल के उद्देश्य हैं:-

    • महिलाओं को सौर चालित एरी स्‍पीनिंग मशीन उपलब्‍ध कराकर एरी सिल्क स्पीनरों की उत्पादकता में वृद्ध‍ि करना।
    • स्‍पि‍निंग मशीन खरीदने के लिए ऋण उपलब्‍ध कराना।
    • कार्यक्षेत्र में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना।
    • विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण महिलाओं को बैंकों से जोड़कर वित्तीय रूप से उनकी मदद करना।
    • मशीनों के उपयोग और अन्‍य लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए क्षमता निर्माण संबंधी प्रशिक्षण देना।