Close

    ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट – रेग

    अंडमान एवं निकोबार तथा लक्षद्वीप द्वीपसमूहों में एमएनआरई  से पूंजीगत सब्सिडी के साथ वितरित ग्रिड-संबद्ध सौर पीवी विद्युत परियोजनाओं की स्थापना के लिए योजना

    उद्देश्य

    विद्युत उत्पादन के लिए डीजल के उपयोग को समाप्त कर, द्वीपसमूह को कार्बन मुक्त बनाना और राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्य योजना में योगदान देना तथा विद्युत उत्पादन लागत में कमी लाते हुए, द्वीपों को हरा-भरा बनाना।

     

    अवधि

    वर्ष 2016-17 से 2019-20

     

    प्रमुख विशेषताएं:

    1. पात्र संगठन: केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जैसे कि एनटीपीसी, एनएलसी, सेकी, आरईआईएल आदि।
    2. सहायता प्राप्त परियोजनाओं के प्रकार: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा लक्षद्वीप द्वीपसमूहों में स्टैंड-अलोन सौर पीवी विद्युत परियोजना, स्टैंड-अलोन बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस), बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली वाला सौर पीवी संयंत्र (वीईएसस), सौर पीवी विद्युत संयंत्र और फ्लोटिंग सौर पीवी विद्युत संयंत्रों के लिए पारेषण प्रणाली (बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ और उसके बगैर)।
    3. भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता: परियोजना लागत के 40 प्रतिशत तक केन्द्रीय वित्तीय सहायता;
    4. कार्यान्वयन व्यवस्था: यह योजना केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों अर्थात एनटीपीसी, एनएलसी, आरईआईएल, सेकी आदि के माध्यम से बनाओ, अपनाओ और चलाओ (बीओओ) आधार पर कार्यान्वित की जा रही है। अंडमान एवं निकोबार और लक्षद्वीप प्रशासन, केन्द्रीय वित्तीय सहायता को ध्यान में रखते हुए जेईआरसी/सीईआरसी द्वारा निर्धारित टैरिफ पर कार्यान्वयन एजेंसियों से बिजली खरीदेगी।
    5. आवंटन का तरीका: प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर एमएनआरई के माध्यम से आवंटन।

    वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त करें

    एमएनआरई को प्रस्ताव प्रस्तुत कर

    किनसे संपर्क करें

    • श्री रुचिन गुप्ता, निदेशक, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय,

    ब्लॉक 14, सीजीओ कॉम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003

    टेलीफैक्स: 011-24362488, मेल: ruchingupta@gov.in

    • प्रबंध निदेशक, सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी), प्रथम तल, डी-3, ए-विंग,

    प्रायस प्लैटिनम बिल्डिंग, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, साकेत, नई दिल्ली-110017, दूरभाष सं. 011-71989201,

    फैक्स: 011-71989235, ई-मेल: md@seci.co.in

     

     

    संबंधित दस्तावेज :