Close

    अवलोकन

    राजभाषा हिंदी का प्रगामी प्रयोग

    देवनागरी लिपि में हिंदी भारत संघ की राजभाषा है। राजभाषा के संबंध में संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने और संघ के शासकीय प्रयोजनों के लिए हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए, राजभाषा विभाग की स्थापना गृह मंत्रालय के एक स्वतंत्र विभाग के रूप में की गई थी। राजभाषा विभाग केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में राजभाषा यूनिटों के क्रियान्‍वयन के लिए नोडल विभाग है। भारत सरकार की यह नीति रही है कि अनुनय, प्रोत्साहन और सद्भावना के माध्यम से सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रगामी प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।

    नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के प्रयोग में तेजी लाने और भारत सरकार की राजभाषा नीति के संबंध में कर्मचारियों की जागरूकता बढ़ाने के लिए मंत्रालय में एक हिंदी प्रभाग बनाया गया है। यह प्रभाग निम्नलिखित कार्य करता है:

    (i) अनुवाद कार्य: मंत्रालय के हिंदी अनुभाग द्वारा, मंत्रालय के विभिन्न दस्तावेजों, जिनमें संसद में रखे जाने वाले कागजात जैसे संसदीय प्रश्नोत्तर, संसदीय आश्वासन, स्थायी समितियों और अन्य संसदीय समितियों से संबंधित दस्तावेज, प्राइवेट मेंबर बिल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, बजट संबंधी दस्तावेज, अनुदानों की मांग, वार्षिक रिपोर्ट, अधिसूचनाएं, सामान्य आदेश, विज्ञापन, निविदा, समझौता ज्ञापन/करार ज्ञापन, मंत्रिमंडल नोट, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री कार्यालय तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री कार्यालय से प्राप्त विभिन्न वक्तव्य/भाषण और अन्य कागजातों तथा प्रैस विज्ञप्तियों इत्यादि का नियमित रुप से अनुवाद किया जाता है।

    (ii) भारत सरकार की राजभाषा नीति; राजभाषा अधिनियम, 1963; राजभाषा (संघ के शासकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग) नियम, 1976; सरकार द्वारा हिंदी के प्रयोग के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों/अनुदेशों; राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा सरकारी कामकाज हिंदी में करने के लिए हर वर्ष जारी किए जाने वाले वार्षिक कार्यक्रम और माननीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में गठित संसदीय राजभाषा समिति की सिफारिशों पर महामहिम राष्ट्रपति की ओर से जारी आदेशों का कार्यान्वयन।

    वर्तमान में हिंदी प्रभाग वैज्ञानिक-जी के प्रशासनिक नियंत्रण में है, जो संयुक्त सचिव स्तर के समकक्ष एक वरिष्ठ अधिकारी है, जिनकी सहायता के लिए उप निदेशक (राजभाषा)/सहायक निदेशक (राजभाषा) हैं। हिंदी प्रभाग में एक उप निदेशक (राजभाषा) -(वर्तमान में रिक्त), एक सहायक निदेशक (राजभाषा), दो वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, दो कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी और दो हिंदी टाइपिस्‍ट शामिल हैं। यह प्रभाग मंत्रालय के साथ-साथ इसके प्रशासनिक नियंत्रणाधीन सभी कार्यालयों/संस्थानों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में राजभाषा (हिंदी) नीति के कार्यान्वयन की निगरानी करता है। यह मंत्रालय में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मंत्रालय में राजभाषा हिन्दी के कार्य में विगत वर्षों की तुलना में दिन-प्रतिदिन प्रगति हो रही है और आशा है कि निकट भविष्य में मंत्रालय सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन की दिशा में राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित अधिकाधिक लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगा।