Close

    अक्षय ऊर्जा शिक्षा एवं प्रशिक्षण अवसंरचना का संवर्धन

    संस्थाओं को शिक्षा/प्रशिक्षण, अक्षय ऊर्जा पाठ्यक्रम को शामिल करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए, प्रयोगशाला उन्नयन के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा में एमएससी, एम.टेक, पी.एच.डी पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए उनकी क्षमता बढाई जा सके। प्रयोगशाला उन्नयन के जरिए शिक्षण सुविधाओं को अपग्रेड करने हेतु प्रत्येक संस्थान को 50 लाख रुपए तक के एक मुश्त अनुदान के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर कुल दस (10) आर एंड डी/शैक्षिक संस्थाओं को सुदृढ किया जाएगा। सुविधाओं के उन्नयन (अपग्रेडेशन) के लिए सहायता के प्रावधान का उद्देश्य संस्थाओं को, विद्यार्थियों को व्यावहारिक कार्य के जरिए दक्षता संबंधी अनुभव प्रदान करने में समर्थ बनाना है। तथापि, यह प्रावधान किसी नये निर्माण कार्य के लिए नहीं है बल्कि अक्षय ऊर्जा संबंधी शिक्षा प्रदान करने के लिए किसी नए उपकरण/शिक्षण सामग्री की स्थापना हेतु प्रयोगशाला में सुधार करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

    केवल उन्हीं संस्थानों को प्रयोगशाला उन्नयन के लिए एकमुश्त अनुदान देने पर विचार किया जाएगा। जो नेशनल इंस्टीट्यूशनल रेंकिंग फ्रेम वर्क (एनआईआरएफ) के तहत शीर्ष 100 संस्थानों में है और जिनके पास अक्षय ऊर्जा के संबंधित क्षेत्रों में अपेक्षित विशेषज्ञता वाले संकाय और अक्षय ऊर्जा में शिक्षा प्रदान करने एवं अनुसंधान करने के लिए अवसंरचनात्मक सुविधा उपलब्ध है।

    संस्थानों के चयन के लिए मानदंड और अन्य दिशानिर्देश (101 केबी, पीडीएफ)