Close

    अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन

    संध‍ि आधार‍ित अंतर्राष्‍ट्रीय अंतर-सरकारी संगठन – अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का लक्ष्‍य सौर ऊर्जा की व्‍यापक स्‍थापना के ल‍िए वर्ष 2030 तक आवश्‍यक 1000 बिलि‍यन अमरीकी डॉलर से अधि‍क का न‍िवेश जुटाना है। प्रधान मंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि फ्रेंकोइस होलांदे द्वारा 30 नवंबरए 2015 को स्‍थाप‍ित आईएसए का उद्देश्‍य सौर ऊर्जा में वृद्ध‍ि करना, सौर व‍ित्‍त, टेक्‍नोलॉजी, इनोवेशन, अनुसंधान एवं व‍िकास और क्षमता न‍िर्माण के ल‍िए मांग समेकन के जर‍िए सौर व‍िद्युत उत्‍पादन लागत में कमी करना है।

    आईएसए वेबसाइट पर जाएं

    नाम पद संपर्क
    दिनेश दयानंद जगदाले संयुक्त सचिव फ़ोन: 20849052
    ई-मेल: d[dot]jagdale[at]gov[dot]in
    असीम कुमार निर्देशक फ़ोन: 20849049
    ई-मेल: aseemk201-cgo[at]gov[dot]in
    दिव्यांशु झा अवर सचिव फ़ोन:
    ई-मेल: d[dot]jha1989[at]ias[do]nic[dot]in